दिनांक 01.05.2016 को प्रांतीय कार्यालय अजाक्स में आयोजित आपात बैठक में लिये गये निर्णय

1.    राज्य सरकार संकल्प पारित कर केन्द्र सरकार को लोक सभा में आरक्षण बिल पारित करने हेतु अनुरोध किया जावे ।
2.    माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के विरूद्ध माननीय उच्चतम न्यायालय में अपील किया जाना । जिसकी पैरवी सोलिसीटर जनरल भारत सरकार श्री मुकुल रोहतगी द्वारा की जावे अथवा श्री रोहतगी की अनुपस्थिति में श्री सालवे/श्री नागेष्वर राव द्वारा की जावे ।
3.    प्रदेष सरकार क्वांटिफाइबल डाटा 10 दिवस में तैयार करवाकर पदोन्नति नियम 2002 के आधार पर पदोन्नति नियम 2016 बनाया जावे ।  
4.    सरकार विधानसभा को विषेष सत्र बुलाकर 2002 से 2016 तक की गई पदोन्नति को निरंतर बनाये रखे जाने हेतु आदेष जारी किया जावे ।
5.    सभी विधायक/सांसदों से माननीय मुख्य मंत्री, मध्यप्रदेष शासन एवं माननीय प्रधान मंत्री, भारत सरकार कोे पत्र लिखवायें। जो ऐसा नहीं करते उनको पे्ररित करें ।
6.    जन जागृति एवं जन आंदोलन किया जावे एवं समाज के लोगों को इससे जोडा जावे ।
7.    प्रत्येक जिलास्तर पर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जावे एवं रैली का आयोजन किया जावे।
8.    प्रदेष स्तर पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जावे ।
9.    आरक्षण नहीं तो वर्ग नहींे के आधार पर धर्मान्तरण का विकल्प सुरक्षित रखा गया है ।

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जन जाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ, भोपाल | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.11.01 | Structured Data Test | ^