छात्र प्रकोष्ठ

विषय: केरियर गाइडेन्स के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षाओं में आवेदन करने बाबत।

--0--

प्रिय साथी,

जैसा कि आपको विदित हैे कि अजाक्स द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं को कैरियर गाइडेंस हेतु मार्गदर्शन देने का कार्य हाथ में लिया गया है। चूंकि इस वर्ष चिकित्सा, इंजीनियंरिंग एवं अन्य संस्थाओं में प्रवेश हेतु नियम एवं प्रक्रियाओं में बदलाव किया गया है। इस कारण से यह संभावना हो सकती है कि दूर-दराज में रहने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी हो। ऐसी स्थिति में यह संघ का दायित्व है कि एक अभियान चलाकर दूर-दराज में रहने वाले छात्र-छात्राओं को यह जानकारी उपलब्ध कराई जावे कि उन्हें इन परीक्षाओं में किस तरह से आवेदन प्रस्तुत करना है साथ ही अजाक्स के शिक्षकगण भी छात्रों को सहयोग प्रदान करें। इस पत्र के माध्यम से मैं निम्न तीन परीक्षाओं का उल्लेख करना चाहूंगा-

1- जे000 मेन, 2014 - यह परीक्षा आई0आई0टी0, 0 आई0000, एनआईटी एवं अन्य राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिये होती है। इस वर्ष मध्यप्रदेश शासन ने भी निर्णय लिया है कि राज्य के इंजीनियंरिंग महाविद्यालयों हेतु भी इसी परीक्षा के माध्यम से प्रवेश होंगे अर्थात् 0प्र0 व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा राज्य स्तरीय पी00टी परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। जे000 मेन परीक्षा के फार्म अभी भरे जा रहे हैं, ऐसी स्थिति में उचित होगा कि आप हायर सेकण्डरी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को, जो इंजीनियरिंग में अपना केरियर बनाना चाहते हैं, को इन परीक्षाओं के फार्म भरवाने हेतु प्रेरित करें तथा उन्हें आवश्यक जानकारी आई0आई0टी0, जे000 की (www.jeemain.nic.in &  www.dtempcounselling. org, www. mptechedu.org) वेबसाईट से उपलब्ध कराने की कार्यवाही करें।

2- अखिल भारतीय पीएमटी प्रवेश परीक्षा - इस वर्ष 0प्र0 व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा राज्य स्तरीय पीएमटी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जावेगा। प्रदेश के सभ्ज्ञी चिकित्सा महाविद्यालयों यथा दंत चिकित्सा महाविद्यालयों, निजी चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश भी इसी परीक्षा के माध्यम से होंगे। इस प्रवेश परीक्षा के फार्म सीबीएसई की वेबसाइट पर फार्म आॅन-लाईन के माध्यम से भरे जा रहे हैं। अतः सुझाव दिया जाता है कि चिकित्सा के क्षेत्र में केरियर बनाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया जावे कि वे इन परीक्षाओं में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेवें।

3- होटल प्रबध्ंान एवं केटरिंग महाविद्यालयों में प्रवेश - होटल एवं केटरिंग टेक्नाॅलोजी के अन्तर्गत प्रदेश के छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने के लिये राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं केटरिंग टेक्नाॅलाॅजी परिषद द्वारा संयुक्त परीक्षा जेईई-2014 का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में जो छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण होंगे उन्हें भारत सरकार द्वारा संचालित होटल एवं केटरिंग संस्थानों में प्रवेश दिया जावेगा। होटल प्रबंधन में केरियर की बहुत अच्छी संभावनाएं रहती हैं एवं यह भी अनुभव रहा है कि इन परीक्षाओं में अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र-छात्राएं कम संख्या में भाग लेते हैंे। अतः उचित होगा कि इन परीक्षाओं में प्रवेश हेतु भी बच्चों को प्रेरित किया जावे। इस परीक्षा के संबंध में जानकारी वेबसाइट (https://applyadmissin.net/nchmjee2014) पर उपलब्ध है।

यहां यह उल्लेखनीय है कि आईआईएसईआर, एनआईएफटी तथा इंडियन स्पेस टेक्नाॅलाजी इंस्टीट्यूट आदि परीक्षाओं के भी प्रवेश परीक्षा फार्म शीघ्र भरे जायेंगे। अतः सुझाव दिया जाता है कि कृृपया आप अपने स्तर से इन छात्रों को जानकारी उपलब्ध कराते रहें एवं समय-समय पर उनकी यथोचित सहायता करें। इस संबंध में अन्य जानकारी अजाक्स कार्यालय के श्री बोरकर जी से भी प्राप्त की जा सकती है।

भवदीय,

 

(जे.एन.कांसोटिया)

Created: 06-May-2024 11:20 AM
Last Update: 2024-05-06 11:20 AM
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जन जाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ, भोपाल | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.11.01 | Structured Data Test | ^